नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में आग लग गई. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फिलहाल इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन ढाबा जलकर खाक हो गया है.
दमकल विभाग के मुताबिक बुधवार शाम तकरीबन 6:20 पर मयूर विहार फेस 3 इलाके की एक रेस्टोरेंट में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही चार फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. आग चार मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर बने एक ढाबे में लगी थी. आग का गुब्बार पूरी बिल्डिंग में फैल गया था. बिल्डिंग में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और 6:50 पर काबू पा लिया गया.
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ढाबा पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया. आग लगने की वजह साफ नहीं हो पाई है, जांच के बाद ही पता चलेगा कि आग कैसे लगी. फायर अधिकारियों का कहना है कि तापमान बढ़ने से आग की घटनाएं बढ़ती है, इसके लिए दिल्ली फायर डिपार्टमेंट पूरी तरह से मुस्तैद है.