दिल्ली

delhi

गाजियाबाद में डेकोरेटिव फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

By

Published : Jan 14, 2023, 4:46 PM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूनाइटेड डेकोरेटिव फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. इस आगजनी की घटना से फैक्ट्री में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

ncr news in hindi
डेकोरेटिव फैक्ट्री में लगी भीषण आग

डेकोरेटिव फैक्ट्री में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद स्थित डेकोरेशन का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस आगजनी में लाखों के नुकसान होने की खबर है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में यूनाइटेड डेकोरेटिव फैक्ट्री का है, जहां लोगों ने धुआं उठते देखा. शनिवार सुबह के समय आग लगी, जिसे बुझाने में दमकल को काफी देर लग गई. क्योंकि डेकोरेटिव आइटम का मटेरियल यहां पर भारी मात्रा में रखा हुआ था, जो पूरी तरह से जल गया. फैक्ट्री के अंदर और बाहर के हिस्से में आग को बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां बुलानी पड़ी. आग बुझाने में दर्जनों पुलिसकर्मी और दमकल कर्मी मौजूद रहे, जिन्होंने आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें :Special Cell RAID: भलस्वा इलाके में बीती रात स्पेशल सेल की छापेमारी में मिले 2 हैंड ग्रेनेड

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में चौकीदार मौजूद था, जिसने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया. अच्छी बात यह रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. लेकिन लाखों रुपये का माल जल कर राख हो गया.

दमकल विभाग यह पता करने में जुटा हुआ है कि आग बुझाने के इंतजाम इस फैक्ट्री में मौजूद था या नहीं. इसके अलावा आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है. गाजियाबाद में आग लगने की घटनाओं से दमकल विभाग की चुनौतियां लगातार बढ़ा रही हैं. हालांकि दमकल विभाग ने हाल ही में अपने उपकरणों को आधुनिक तौर पर बढ़ाया है, जिसकी वजह से काफी ज्यादा उपकरण मददगार साबित हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :स्कूलों के क्लासरूम में सीसीटीवी लगाने का SOP दाखिल करे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details