नई दिल्लीः गाजियाबाद में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यूनियन बैंक की शाखा में आग लग गई. लोगों ने बैंक की शाखा में से धुआं उठते देखा. गनीमत यह रही कि उस समय बैंक बंद था, जिससे किसी की जान खतरे में तो नहीं आई, लेकिन बड़े नुकसान की खबर है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया है. अब आकलन किया जा रहा है कि बैंक में कितना नुकसान हुआ है. वहीं आग बुझाने के लिए बैंक के ताले को कटर की सहायता से काटकर खोला गया.
बैंक में भरा हुआ था धुआं
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहां पर सुबह के वक्त फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि यूनियन बैंक सौंदा रोड कट मोदीनगर की शाखा में आग लग गई है जिसमें से धुआं बाहर आ रहा है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायर टेंडर ने यूनिट के साथ घटनास्थल पर काम करना शुरू किया. बैंक बंद था और धुआं अंदर से बाहर आ रहा था. लिहाजा कटर की सहायता से बैंक का ताला काटा गया और फिर अंदर जाकर दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि बैंक के अंदर किसी बिजली से संबंधित इक्विपमेंट में आग लगी. इसकी वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. इसके बारे में आगे की जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि बैंक में कुल मिलाकर कितना नुकसान हो गया. हालांकि सुबह का वक्त होने के चलते बैंक की शाखा नहीं खुली थी, जिसके चलते लोगों की जान को खतरा नहीं था.
करेंसी को तो नहीं हुआ नुकसान
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. धुआं अधिक होने की वजह से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बैंक के अंदर प्रवेश करके धुएं के बीच से होकर आग को बुझाया. बैंक कर्मियों को इस बारे में जानकारी दी गई जिसके बाद बैंक के कर्मी भी मौके पर बाद में आ गए. अब इस बात का आकलन किया जा रहा है कि नुकसान कितने का हुआ है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि बैंक में रखी हुई किसी तरह की कोई करेंसी क्या दस्तावेज का तो कोई नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.