नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद स्थित एक गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई, सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन कर्मियों ने सुबह आग पर काबू पाया. इतना ही नहीं, इस दौरान जेसीबी मशीन की भी मदद लेनी पड़ी.
दरअसल मामला लोनी इलाके की सिंडिकेट कॉलोनी का है, जहां से पुलिस और दमकल विभाग को गत्ता बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. गत्ता होने के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के मुताबिक, फैक्ट्री में जेसीबी मशीन को बुलाकर गत्ते के रोल को साइड कराया गया, जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया. इस फैक्ट्री का मालिक, सिंडिकेट कॉलोनी के कृष्णा विहार इलाके में रहता है. फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.