नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह तकरीबन 9:25 बजे शकरपुर इलाके में हेल्थ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग बिल्डिंग के छत पर बने जनरेटर रूम में लगी थी. जिसे पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी बिल्डिंग से बाहर निकल गए. इस आग में किसी भी तरीके का जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. लेकिन आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
ये भी पढ़ें :Sukesh Cheating Case: EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र, सहयोगी पिंकी को बनाया आरोपी