दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग की एक बिल्डिंग में आग लगने से मची अफरा तफरी

राजधानी दिल्ली में सर्दी के दिनों में आगजनी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला दिल्ली के शकरपुर इलाके का है. यहां दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक इमारत में अचानक आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई.

delhi news
स्वास्थ्य विभाग की एक इमारत में लगी आग

By

Published : Jan 16, 2023, 5:54 PM IST

स्वास्थ्य विभाग की एक इमारत में लगी आग

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बिल्डिंग में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह तकरीबन 9:25 बजे शकरपुर इलाके में हेल्थ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, आग बिल्डिंग के छत पर बने जनरेटर रूम में लगी थी. जिसे पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई. बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारी और अधिकारी बिल्डिंग से बाहर निकल गए. इस आग में किसी भी तरीके का जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है. आग लगने की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है. लेकिन आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ये भी पढ़ें :Sukesh Cheating Case: EOW ने दाखिल किया आरोप पत्र, सहयोगी पिंकी को बनाया आरोपी

बता दें, दिल्ली में सर्दी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही रही है. इन घटनाओं के फायर विभाग की चुनौतियां बढ़ जाती है. फायर विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी है. उनका कहना है कि आप चाहे घर में हो या फैक्ट्री में थोड़ी सी सावधानी बरत कर आगजनी की घटना को टाला जा सकता है. इसके अलावा फायर विभाग ने साफ तौर पर कहा कि बंद कमरे में अंगीठी नहीं जलाना चाहिए. हीटर का प्रयोग सोच समझकर ही करना चाहिए. क्योंकि इन चीजों की बंद क्षेत्र में इस्तेमाल के दौरान ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे दम घुटने की घटनाएं बढ़ जाती है. बंद कमरे में आग या अंगीठी किसी भी हालत में नहीं जलानी चाहिए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में सर्दियों में बढ़ी आग लगने की घटनाएं, ऐसे बरतें सावधानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details