नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में गुरुवार को एक 5 मंजिला इमारत के बेसमेंट में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया. इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नही हैं. बेसमेंट में पार्क 7 स्कूटी और 4 बाइक जलकर खाक हो गई.
लक्ष्मी नगर: इमारत के बेसमेंट में लगी आग, लोगों को किया गया रेस्क्यू
गुरुवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में एक 5 मंजिला इमारत के बेसमेंट में भीषण आग लग गई. मौके पर 8 फायर टेंडर भेजे गए, जिन्होंने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया और आग पर काबू पाया.
दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह तकरीबन 5.30 बजे लक्ष्मी नगर इलाके के किशन कुंज में एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही 8 फायर टेंडर को मौके पर भेजा गया. आग बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी थी. आग में बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर में फंसे आदिल (52), इशरत आदिल (45) और अली आदिल(12) को रेस्क्यू किया गया.
दमकल विभाग के मुताबिक इमारत में 17 फ्लैट्स हैं. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया हैं. दमकल विभाग के मुताबिक आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी हैं, बेसमेंट में लगा बिजली का मीटर भी जलकर खाक हो गया.