दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग, दो झुलसे - दिल्ली के शास्त्री पार्क में बेकरी की दुकान

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की एक बेकरी की दुकान में आग लग गई. यह दुकान 4 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर है. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

delhi news
बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 5, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:37 AM IST

बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की एक बेकरी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग 4 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर चल रही बेकरी में लगी थी. सूचना के बाद मौके पर फायर टेंडर की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आग में बेकरी के दो कर्मचारी झुलस गए हैं, जिन्हें जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 11 बजे शास्त्री पार्क के सी ब्लॉक की एक 4 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में चल रही बेकरी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई. इस इमारत में कई परिवार रहते हैं, जिन्होंने जैसे-तैसे बिल्डिंग से निकलकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में बेकरी में मौजूद कर्मचारी झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर टेंडर और कैट्स एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें :नोएडाः पूर्व DIG के साथ ठगी का मामला सुलझा, नाइजीरियाई के साथ ठगी का गिरोह चलानेवाले सात आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में काफी संख्या में अवैध रूप से बेकरी की दुकानें चलाई जा रही हैं, जिसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. जो इस तरह के हादसे की बड़ी वजह है. वहीं, दमकल विभाग का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने की सही वजह साफ हो पाएगी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि भट्टी में ज्यादा आग भड़कने से बेकरी में आग लग गई थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली सरकार ने G-20 की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार से मांगा फंड, डिप्टी सीएम सिसोदिया ने लिखा पत्र

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details