नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की एक बेकरी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग 4 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर चल रही बेकरी में लगी थी. सूचना के बाद मौके पर फायर टेंडर की पांच गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि इस आग में बेकरी के दो कर्मचारी झुलस गए हैं, जिन्हें जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात तकरीबन 11 बजे शास्त्री पार्क के सी ब्लॉक की एक 4 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में चल रही बेकरी की दुकान में आग लग गई. आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा तफरी मच गई. इस इमारत में कई परिवार रहते हैं, जिन्होंने जैसे-तैसे बिल्डिंग से निकलकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में बेकरी में मौजूद कर्मचारी झुलस गए. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर टेंडर और कैट्स एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है.