दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire brigade alert: गाजियाबाद में दशहरे के दिन झुग्गी में लगी आग, दमकल की गाड़ियों से तुरंत बुझाई आग - fire broke out in a slum of ghaziabad

गाजियाबाद में झुग्गी में आग लगने से कनावनी गांव क्षेत्र की झुग्गियां जल कर राख हो गई. हालांकि, किसी के हताहत होने की कोई बात सामने नहीं आई है. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर झुग्गी में लगी आग पर काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 24, 2023, 5:55 PM IST

गाजियाबाद में झुग्गी में आग की जानकारी देते सीएफओ

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी गांव में दशहरा के दिन आग लग गई. मंगलवार को गांव के झुग्गियों में अचानक आग लग गई. झुग्गियों में भयंकर आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने से अचानक सिलेंडर फटने लगे जिसके धमाके की आवाज दूर तक आने लगी. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई.

सिलेंड फटने का वीडियो आया सामने: मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से झुग्गी वासियों ने भाग कर अपनी जान तो बचा ली लेकिन अपनी झुग्गियां और सामान को नहीं बचा पाए. आग लगने से झुग्गियों में रखे हुए कई सिलेंडर आनन-फानन में फटने लगे, जिनके धमाके की आवाज दूर तक आने लगी. धमाके से जुड़े हुए लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें सिलेंडर के फटने की आवाज के साथ झुग्गी जलते हुए दिख रही है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की बात अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन झुग्गीवासियों का सारा सामान जल गया है. इससे पहले भी यहां पर झुग्गियों में आग लग चुकी है. यहां पर अवैध रूप से झुग्गियां बसी हुई है.

ये भी पढे़ं:Fire brigade Alert: रावण दहन के दौरान फायर ब्रिगेड अलर्ट, 15 महत्वपूर्ण जगहों पर वैन की तैनाती

दमकल की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया: चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने कहा कि मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया. मौके से सिलेंडरों को हटाना एक बड़ी चुनौती थी लेकिन फिर भी कार्य पूरा कर लिया गया है. धुएं को कम करने का प्रयास भी किया जा रहा है. पास में कई बड़ी सोसाइटी के अपार्टमेंट है जहां पर धुआं पहुंचने से लोगों को दिक्कत हो सकती थी. दमकल विभाग के प्रयासों से झुग्गियों की आग जल्द काबू में आ गई यहां पर दर्जनों झुग्गियां है, जिनमें से कई झुग्गियां को जलने से भी बचा लिया गया है. आग लगने के कारण साफ नहीं है. लेकिन माना जा रहा है कि झुग्गियों में कोई सिगरेट या पटाखा जलाया गया होगा. इसके चलते आग लगी होगी. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Ravan Dahan: आज दिल्ली की कई रामलीलाओं में सेलिब्रिटी, नेता और प्रधानमंत्री करेंगे रावण दहन

ABOUT THE AUTHOR

...view details