दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire Incident In Car: एक्सप्रेसवे पर चलती गाड़ी में लगी आग, सवार मां बेटे ने कूद कर बचाई जान - fire on noida expressway

नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जानेवाली गाड़ी में अचानक आग लग गई. शनिवार देर शाम यह घटना होने से पूरे एक्सप्रेसवे पर अफरा-तफरी मच गई. दमकल की गाड़ियों से आग बुझाई गई. घटना थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र अंर्तगत सेक्टर 144 कट के सामने हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 8:46 PM IST

एक्सप्रेसवे क्षेत्र में गाड़ी में लगी आग

नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जाने वाली ईको स्पोर्ट्स गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरी कार में फैल गई. कार चालक ने अपनी मां के साथ किसी तरह से कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार में आग लगने के बाद लंबा जाम भी लग गया. आग लगने की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की घटना: पुलिस को शनिवार देर शाम थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र अंर्तगत सेक्टर 144 कट के सामने एक्सप्रेसवे पर चलती हुई कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर पहुंची. दमकल की मदद से आग को बुझा दिया गया. हालांकि आग लगने से कोई जनहानी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरनगर थप्‍पड़ कांड की गुंज दिल्ली तक पहुंची, JNU अध्यक्ष ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

पुलिस का कहना: एक्सप्रेसवे पर चलती कार में आग लगे और बुझाए जाने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि कार में 70 वर्षीय सत्यवती पत्नी सतीश माहेश्वरी और उनका 42 वर्षीय पुत्र गौरव माहेश्वरी सवार थे. ये लोग ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ आ रहे थे. कार जैसे ही सेक्टर 144 के पास पहुंची, अचानक बोनट से धुआं निकलने लगा. जब तक दोनों लोग कुछ समझ पाते तब तक कार में आग लग चुकी थी. दोनों लोग कार से निकाल कर सुरक्षित दूर खड़े हो गए, जानकारी होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरीके से बुझा दिया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और यातायात सामान्य करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Cyber Security: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के नाम पर लोगों को चूना लगा रहे साइबर ठग, ये सावधानी बरतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details