नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 8 में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक झुग्गी में अचानक आग लग गई. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से दो मासूमों की मौत हो गई है, जबकि डॉक्टरों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि आग सिलेंडर फटने के कारण लगी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली की सेक्टर 8 में बिजली घर के पास जेजे कॉलोनी में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई है. इस पर प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल व फायर बिग्रेड कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. घटना में घायल हुए लोगों की पहचान रिजवान उम्र 37 साल, शबाना उम्र 32 साल, अहद उम्र 6 साल, रेहान उम्र 12 साल, अरीवा उम्र 12 दिन और निशा उम्र 20 साल के रूप में हुई है. सभी घायलों को जिला अस्पताल निठारी ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने रेहान और अरीवा को मृत घोषित कर दिया है. अन्य घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मौके पर उच्च अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौजूद है. वहीं रिश्तेदार फैजान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.