नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद: आधी रात को जिस समय सभी लोग सो रहे थे, उसी समय एक रिहायशी कॉलोनी के घर के मुख्य द्वार पर अचानक भयंकर आग लग गई. जैसे ही परिवार वालों ने आग की लपटें उठती देखी पिछले रास्ते से भागकर अपनी जान बचाई. इस बीच पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
गैस की पाइप लीक होने से लगी आग:मामला गाजियाबाद के आरके पुरम कॉलोनी का है. बताया जा रहा है कि घरेलू गैस की पाइप में लीकेज की वजह से घर के मुख्य द्वार पर अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि वह ऊपरी हिस्से में भी फैलने लगी. इस बीच दमकल की गाड़ियां और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने के बाकी कारणों की भी जांच की जाएगी. कॉलोनी के पास में ही एनडीआरएफ की बटालियन है जिससे तुरंत उनकी टीम मदद के लिए पहुंच गई. सभी के मिले-जुले प्रयास से आग को बुझा लिया गया है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन मकान का बड़ा हिस्सा जल गया है. काफी सामान का भी नुकसान हुआ है.