नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद कीफायर स्टेशन कोतवाली में रविवार करीब शाम 7:45 बजे सूचना हिंडन विहार इलाके के कनस्तर वाली गली में मौजूद स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर स्टेशन वैशाली से मुख्य अग्निशमन अधिकारी, फायर स्टेशन कोतवाली से अग्निशमन अधिकारी सहित पांच फायर टेंडर यूनिट घटनास्थल पर पहुंचे. रास्ता संकरा होने के कारण फायर टेंडरों को घटनास्थल तक जाने में मशक्कत करनी पड़ी.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि फायर यूनिट मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. इसके बाद स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन साहिबाबाद से कुल मिलाकर आठ फायर टेंडर बुलाए गए, जिनसे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई जन हानि होने की सूचना नहीं है.