नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे दिगाजियाबाद में ड्राई फ्रूट पैकेजिंग फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने दो मंजिला इमारत के भूतल में लगी आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन काफी ज्यादा नुकसान होने की खबर है.
मामला गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके का है जहां रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर b2 में ड्राई फ्रूट प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग फैक्ट्री में आग लग गई है. तत्काल दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फायर टेंडर ने यूनिट के साथ आग बुझाने की कोशिश शुरू की. दो मंजिला भवन के भूतल में आग लगी हुई थी. जहां से पंपिंग करके आग बुझाने शुरू किया गया, तब तक आग ऊपर तक पहुंच गई थी. घटना के कारण का पता नहीं लग पाया है. लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था. बता दें कि ड्राई फ्रूट से संबंधित मैटीरियल का भारी नुकसान हुआ है.