दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बंद पड़ी टीवी फैक्ट्री में लगी आग, दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे - बीपीएल कंपनी में गुरुवार को भीषण आग लग गई

गाजियाबाद के लिंक रोड पर बंद पड़ी बीपीएल कंपनी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री बंद पड़ी थी और इसके अंदर कुछ ही मजदूर थे. इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 9, 2023, 8:40 PM IST

गाजियाबाद में बंद फैक्ट्री में लगी आग

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बंद पड़ी एक टीवी फैक्टी में गुरुवार को भयंकर आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. आग लगातार बढ़ती जा रही है. फैक्ट्री के गेट पर स्थानीय पुलिस और फैक्ट्री के गार्ड को तैनात किया गया है. लोगों को यहां से दूर किया जा रहा है. पहले धुएं से शुरू हुई चिंगारी धीरे-धीरे आम में तब्दील हो गई और फिर बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी.

मामला गाजियाबाद के लिंक रोड साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी बीपीएल कंपनी का है. यहां पर भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए अंदर पहुंच चुकी हैं. अभी करीब दस गाड़ियों को बुलाया गया है. बताया जा रहा है जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कुछ मजदूर मौजूद थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि यह जानकारी अभी पुख्ता नही है कि अंदर कोई फंसा हुआ तो नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Fire in Audi: छतरपुर इलाके में चलती कार में लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

जानकारी के मुताबिक, वैसे तो फैक्ट्री बंद रहती है, लेकिन इस बंद फैक्ट्री में कुछ लोग काम कर रहे थे, जिन्हें कामगार मजदूर बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अंदर कटाई का काम चल रहा था. आग लगने पर वहां पर पानी का इंतजाम तक नहीं था, जिससे आग लगने के बाद यह फैलती ही गई. फैक्ट्री में फायर ब्रिगेड की गाड़िया आग बुझाने में जुटी है. आग फैलने से आसपास की फैक्ट्रियों को खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः Food Festival: शुक्रवार से शुरू होगा दिल्ली टूरिज्म का फूड फेस्टिवल, अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

ABOUT THE AUTHOR

...view details