नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बंद पड़ी एक टीवी फैक्टी में गुरुवार को भयंकर आग लग गई. आग लगने से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. आग लगातार बढ़ती जा रही है. फैक्ट्री के गेट पर स्थानीय पुलिस और फैक्ट्री के गार्ड को तैनात किया गया है. लोगों को यहां से दूर किया जा रहा है. पहले धुएं से शुरू हुई चिंगारी धीरे-धीरे आम में तब्दील हो गई और फिर बड़ी-बड़ी लपटें निकलने लगी.
मामला गाजियाबाद के लिंक रोड साइड 4 इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़ी बीपीएल कंपनी का है. यहां पर भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए अंदर पहुंच चुकी हैं. अभी करीब दस गाड़ियों को बुलाया गया है. बताया जा रहा है जिस समय आग लगी उस समय फैक्ट्री में कुछ मजदूर मौजूद थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि यह जानकारी अभी पुख्ता नही है कि अंदर कोई फंसा हुआ तो नहीं है.