शालीमार गार्डन इलाके की बिल्डिंग में लगी आग नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पॉश इलाके की व्यस्त मार्केट में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया, लेकिन आग ने पूरी तीन मंजिला इमारत में मौजूद लोगो को दहशत में डाल दिया. इमारत में निचले हिस्से में मौजूद बुटीक और फर्स्ट फ्लोर पर सिलाई की दुकान में आग लगी. आग लगने की वजह से कई लोग इमारत में फंस गए थे.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के शिव चौक के पास का है. यहां तीन मंजिला इमारत में निचले हिस्से में कमर्शियल कार्य होता है. इसी में ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई. आग लगने से धुआं फैल गया. मौके पर दमकल की गाड़ियां आई और आग पर काबू पाया. इस बीच जो लोग यहां फंसे थे उन्हें बाहर निकाला गया. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. सभी लोगो को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है और किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. मगर काफी सामान जल गया है.
इसे भी पढ़ें:भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने किया रोहिणी में क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन
अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या बिल्डिंग में आग बुझाने के इंतजाम नहीं थे? इस पर जांच की जाएगी. शालीमार गार्डन इलाका काफी व्यस्त रहता है. यहां पर ज्यादातर बिल्डिंग में कमर्शियल कार्य होता है. राहत इस बात की रही की आग फैल नही पाई, नहीं तो कई लोगो की जान जा सकती थी. वहीं स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगो का जमावड़ा भी मौके पर लग गया. स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर आग पड़ोस की बिल्डिंग में पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. वहां कई और दुकानें चपेट में आ सकती थी. दमकल की मशक्कत ने बड़े हादसे को रोक दिया है, लेकिन देखना ये होगा की क्या इस मामले में कोई लापरवाही सामने आती है.
इसे भी पढ़ें:MCD Budget Session: दिल्ली नगर निगम का विशेष बजट सत्र शुरू, मेयर ने चर्चा के लिए बीजेपी से मांगे चार पार्षदों के नाम