नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट गांव में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में देर शाम अचानक आग लग (Fire breaks out at scrap warehouse) गई. आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपने चपेट में ले लिया. गोदाम के आसपास आबादी क्षेत्र होने के कारण आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियां वहां पहुंची और करीब आधे घंटे के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल यहां के डैरिन गांव में सागर नाम के व्यक्ति का एक कबाड़ का गोदाम है, जिसमें पॉलिथीन का कबाड़ रखा हुआ था. शुक्रवार देर शाम अचानक उसमें आग लग गई. शुरुआत में आग कम थी लेकिन कुछ ही देर आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देखकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने में जुट गए. लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी.