नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 स्थित गिझोंड़ स्थित एक ड्राई क्लीन की दुकान में आग लग गई है. दुकान मालिक सहित दो लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, जो आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं. आग लगने की खबर फायर विभाग को दी गई. वहीं, पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के जरिए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इस आग की लफटें बहुत तेज थी.
इस घटना में दुकान मालिक रूद्र प्रसाद दास और दुकान में काम करने वाले रामस्वरूप ने पहले आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.