दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान में लगी भीषण आग - ड्राई क्लीन की दुकान में लगी भीषण आग

नोएडा के सेक्टर 24 में ड्राई क्लीन की दुकान में अचानक आग लग गई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, सीएफओ ने बताया कि शॉट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसे बुझा दिया गया है.

ncr news
ड्राई क्लीन की दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 2, 2023, 2:02 PM IST

ड्राई क्लीन की दुकान में लगी भीषण आग

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 53 स्थित गिझोंड़ स्थित एक ड्राई क्लीन की दुकान में आग लग गई है. दुकान मालिक सहित दो लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, जो आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं. आग लगने की खबर फायर विभाग को दी गई. वहीं, पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों के जरिए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि इस आग की लफटें बहुत तेज थी.

इस घटना में दुकान मालिक रूद्र प्रसाद दास और दुकान में काम करने वाले रामस्वरूप ने पहले आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान दोनों आग की चपेट में आकर मामूली रूप से झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंची, जो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-53 नोएडा में ड्राई क्लीन की दुकान में रखे केमिकल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई. तीन गाड़ियों की मदद से आग बुझा दी गई है. आग में रुद्र प्रसाद दास व रामस्वरूप नामक 2 व्यक्ति फायर सर्विस यूनिट के पहुंचने से पहले आग बुझाते हुए झुलस गए. जिनमें से एक व्यक्ति को माइनर इंजरी व एक व्यक्ति 10 प्रतिशत झुलसा है. जिन्हें उपचार के लिए हॉस्पीटल ले जाया गया. कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें :Murder In Bawana : बवाना में फैक्ट्री मजदूर की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details