दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग 12 घंटे बाद भी बेकाबू, कोशिशें जारी - गाजीपुर लैंडफिल साइट

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में मंगलवार देर रात लगी आग पर 12 घंटे बाद भी काबू नहीं पाया जा सका है. कूड़े के ढेर पर रास्ता नहीं होने के कारण सभी कोशिशें विफल हो रही हैं.

fire at ghazipur landfill site uncontrolled even after 12 hours
गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग

By

Published : Nov 25, 2020, 1:18 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार देर रात पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में अचानक आग लग गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 12 घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. कूड़े के ढेर के ऊपर पहुंचने का कोई रास्ता ना होने के कारण आग बुझाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

गाजीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग



रास्ता ना होना बना मुसीबत

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार देर रात गाजीपुर लैंडफिल साइट पर अचानक आग लग गई. इसकी सूचना दमकल विभाग को रात में ही दी गई थी और उसी समय से लगातार यहां आग बुझाने की कोशिश जारी है. दमकल विभाग की गाड़ियों के अलावा जेसीबी मशीन की सहायता से कूड़ा हटाया जा रहा है ताकि आग ना फैल सके. लेकिन कूड़े में लगी आग लगातार फैलती जा रही है. 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.




हर प्रयास हो रहा विफल
दमकल विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि कूड़े के ढेर के ऊपर पहुंचने का कोई रास्ता ना होने के कारण दमकल विभाग के प्रयास विफल होते दिख रहे हैं. नीचे से कूड़े के ढेर पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. लेकिन ऊपर आग लगे होने के कारण वहां तक सही तरीके से पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिस कारण आग पर काबू पाया नहीं जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details