नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस कस्टडी में दिलशाद नाम के युवक की मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार देर रात तक थाने पर हंगामा भी हुआ. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने दिलशाद की हत्या की है. आखिरकार इस मामले में 2 पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. यहां सोमवार को एक मामला प्रकाश में आया था. जिसमें दिलशाद नाम के एक ड्राई क्लीनर को इंदिरापुरम की पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी ने वर्दी लेकर बुलाया. दिलशाद ने उसकी वर्दीड्राई क्लीन की थी. शक है कि किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और दिलशाद के बीच कोई कहासुनी हो गई थी. बाद में दिलशाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा था कि दिलशाद को एक शिकायत के बाद पुलिस ने कस्टडी में लिया था. इसके बाद एक स्विफ्ट गाड़ी में जब उसे ले जाया जा रहा था, तभी एक कैंटर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई, जिसमें दिलशाद की मौत हो गई. इस पर परिवार वालों ने सवाल उठाया और कहा कि यह हत्या का मामला है.