नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके निर्माण के लिए 30 नवंबर तक कंपनियां टेंडर जमा करेंगी. फिल्म सिटी के लिए प्री बिड में आई आपत्तियां और सुझाव का प्राधिकरण द्वारा निस्तारण दिया गया है. फिल्म सिटी के निर्माण के लिए भारत सहित विदेशी कंपनियों ने भी टेंडर डाले हैं.
30 दिसंबर तक होगा चयन: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर 30 सितंबर को स्कीम निकाली गई थी. इसे लेकर टेंडर डालने वाली कंपनियों के लिए 26 अक्टूबर को बैठक की गई. बैठक के बाद टेंडर डालने के दौरान आई आपत्तियों और सुझावों को प्राधिकरण के द्वारा दूर कर दिया गया है. सलाहकार संस्था मैसर्स सीबीआरई द्वारा परियोजना का प्रस्तुतीकरण भी किया गया. अब टेंडर में शामिल कंपनियों को 30 नवंबर तक टेंडर जमा करने होंगे. इसके बाद 30 दिसंबर तक विकासकर्ता कंपनी का चयन किया जाएगा.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टेंडर में शामिल कंपनियों से बातचीत के बाद प्राधिकरण बिल्डिंग बायोलॉज से भी उनको अवगत करा दिया गया है.