दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: स्कूटी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट और फायरिंग, एक युवक घायल - Clash over scooty parking

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान वहां पर जमकर मारपीट और फायरिंग की गई. फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 12:42 PM IST

अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी, ग्रेटर नोएडा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कासना थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में शुक्रवार देर रात घर के पास स्कूटी पार्क करने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट के बीच हुई फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: कृष्णा नगर में जिम करके निकलते समय युवक के साथ मारपीट और फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि सिरसा गांव में प्रदीप और सतीश पड़ोसी हैं. दोनों एक ही परिवार से संबंध रखते हैं. शुक्रवार देर रात नीतीश नाम के युवक ने स्कूटी को रास्ते में खड़ा कर दिया था. कुछ समय बाद प्रदीप अपनी गाड़ी लेकर आया उसे स्कूटी को हटाने के लिए कहा. लेकिन नीतीश ने स्कूटी नहीं हटाई. इसके बाद दोनों पक्षों में गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू हो गई.

जिसके बाद सतीश पक्ष के सचिन और अंकित ने फायरिंग कर दी. सचिन के पास लाइसेंसी पिस्टल है जबकि अंकित ने अवैध हथियार से फायरिंग की. फायरिंग में प्रदीप पक्ष के रोहित को पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. घायल प्रदीप को ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

एडीसीपी ने बताया कि झगड़े की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले अंकित के भाई अंकुर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में दुकान में मारपीट और फायरिंग मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही, दो अधिकारी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details