नई दिल्ली:उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में मामूली झगड़े के बाद एक पक्ष ने दूसरी परिवार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार के साथ ही नल की हत्ती, लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला किया. इस हमले में परिवार की महिला सहित 5 सदस्य बुरी तरीके से जख्मी हो गए. घायलों को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.
इस हमले का वीडियो भी किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, परिवार का आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले पर अब तक कार्रवाई नहीं की है. कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने मंगलवार को उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी से भी फरियाद की है.
घायलों की पहचान अब्बास (25), इसके चाचा अब्बास हुसैन (46), अकबर अली (39), नौशाद अली (36),और बुआ (40) बुरी तरह जख्मी हो गए. पीड़ित जकी अब्बास (25) ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ भागीरथी विहार के गली नम्बर 13 में रहते हैं. पेशे से वह ऑटो चालक है.
17 फरवरी को उनके भाई मोहम्मद अब्बास का गली में रहने वाले एक अन्य मो.अब्बास नामक युवक से झगड़ा हुआ था. गली के लोगों ने समझा बुझा कर समझौता करवाकर मामला शांत करवा दिया. आरोप है कि 19 फरवरी को अपनी गली में बाइक पर बैठा था. इस बीच मो. अब्बास और उसका चाचा हसन अब्बास वहां पहुंचा. इन्होंने जकी को बाइक से नीचे गिरा दिया और हथियार से हमला कर दिया.