दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dispute Between Two Parties: दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट, पुलिस ने शुरू की जांच - जेबकतरा समझकर व्यक्ति से किया विवाद

गाजियाबाद में दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट होने का मामला सामने आया है. दरअसल लोगों ने एक व्यक्ति को जेबकतरा समझ कर उससे विवाद शुरू कर दिया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

Fight between two parties after dispute
Fight between two parties after dispute

By

Published : Mar 30, 2023, 10:50 AM IST

एसीपी भास्कर वर्मा

नई दिल्ली:गाजियाबाद में बुधवार को एक व्यक्ति को जेबकतरा बताकर विवाद शुरू कर दिया गया, जिसके बाद दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. विवाद हुसैनी मस्जिद डीएलएफ इलाके में हुआ. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की तैनाती कर दी गई.

दरअसल मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के हुसैनी मस्जिद डीएलएफ कॉलोनी का है, जहां पुलिस को सूचना मिली कि दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि स्थानीय लोगों ने एक राहगीर को जेबकतरा समझ लिया था. इसके बाद कुछ लोग वहां इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और वहां भीड़ लग गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय के हैं.

यह भी पढ़ें-नोएडाः अलग-अलग इलाकों में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई

मामले पर बात करते हुए एसीपी भास्कर वर्मा ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी गाजियाबाद में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें चोरी या दूसरा आरोप लगाकर लोगों ने किसी व्यक्ति के साथ मारपीट की. आमतौर पर इस तरह के मामलों में व्यक्ति पर शक होने पर पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Police पर पथराव, महिला से मारपीट का मामला सुलझाने पहुंची थी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details