नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को सिहानी गेट इलाके के गांधीनगर में जूते खरीदने आए दबंगों ने मारपीट की थी. इस मामले में 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन इस बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. दुकानदार ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने हवाई फायरिंग भी की थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है. इसमें दुकानदार को गोली चलाते हुए देखा गया. ये दोनों ही वीडियो वायरल हो रहे हैं.
मामला यहां के गांधीनगर का है, जहां एक दुकान पर हवाई फायरिंग और मारपीट हुई. दरअसल दुकान में दो लोग जूते खरीदने के लिए आए थे. इस दौरान उन्होंने जूते का लेबल हटा दिया, जिसको लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि दोनों आरोपी दुकान में अन्य लोगों को लेकर आए और मारपीट शुरू कर दी. जिसमें दुकानदार के बेटे और भाई को चोट लगी थी. साथ ही दुकानदार ने पुलिस को यह भी बताया था कि हवाई फायरिंग भी हुई है. वहीं वायरल वीडियो में देखा गया कि दुकानदार ने ही हवाई फायरिंग की. इसपर दुकानदार ने पुलिस को बताया कि मारपीट होते देख दबंगों को डराने के लिए हवाई फायरिंग की गई थी, जिससे अफरा तफरी मच गई थी.