नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के लॉजिक्स मॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मॉल के गार्डों द्वारा व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. इसके बारे में बताया गया कि गार्डों द्वारा एक व्यक्ति के पास चेकिंग के दौरान माचिस मिला था, जिसके बाद उनमें कहासुनी हो गई. इसी के बाद दोनों में मारपीट शुरू हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गार्डों की गिरफ्तारी की है और मामले की जांच कर रही है.
इस प्रकरण में पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर पाया गया कि लाजिक्स मॉल में मेन गेट से एंट्री करते समय गार्ड ने एक व्यक्ति की चेकिंग की. इसमें उसके जेब से माचिस निकली, जिसे गार्ड ने मॉल के अंदर ले जाने से मना किया. इस पर वह व्यक्ति गार्ड की बात न मानते हुए अंदर चला गया. वापस आकर उसने बहस करते हुए रजिस्टर उठा कर फेंककर बाहर चला गया.
इस पर पीछे गेट के गार्ड ने व्यक्ति के साथ हाथापाई की. इसे देखकर अन्य गार्ड वहां आए और अज्ञात व्यक्ति को छुड़ाया. घटना में संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले 3 गार्डाें को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके नाम अजीत कुमार पांडे (पुत्र राम जन्म पांडे), प्रियांशु (पुत्र जसवंत सिंह) और मनोज कुमार (पुत्र मोहनलाल) हैं.