नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज 2 के सेक्टर 81 स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई. जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को लोगों द्वारा दी गई, जिसपर फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंची. हालांकि, आग का विकराल रूप देख मौके पर ढाई दर्जन से अधिक गाड़ियों को लगाया गया. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग पर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग बुझाने के लिए अन्य जनपदों से भी फायर बिग्रेड की गाडियों को बुलाया गया.
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. जनपद गौतमबुद्धनगर के अतिरिक्त जनपद गाजियाबाद, मेरठ व हापुड़ से फॉयर बिग्रेड की कुल 40 गाड़ियों की सहायता से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद हैं. फैक्ट्री के अंदर किसी भी व्यक्ति के अभी तक फंसे होने की सूचना नहीं है.