दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Fire: दिल्ली के त्रिलोकपुरी की झुग्गी में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत - etv bharat delhi

पूर्वी दिल्ली में गुरुवार रात कल्याणपुरी इलाके के एक झुग्गी में आग लगने की घटना सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई.

त्रिलोकपुरी की झुग्गी में लगी भीषण आग
त्रिलोकपुरी की झुग्गी में लगी भीषण आग

By

Published : Mar 10, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 5:46 PM IST

त्रिलोकपुरी की झुग्गी में लगी भीषण आग

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके के त्रिलोकपुरी में स्थित एक झुग्गी में आग लगने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है.

पूर्वी दिल्ली जिले के आला अधिकारी ने बताया कि कल्याणपुरी थाना पुलिस की टीम देर रात गस्त पर थी. इस दौरान तड़के करीब 2 बजे त्रिलोकपुरी 15 ब्लॉक की पुलिस बूथ के पास आग लगने की घटना देखी गई. उन्होंने तुरंत पीसीआर कॉल किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही दमकल विभाग की भी 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान झुग्गी के अंदर एक शव मिला.

मृतक की पहचान 70 वर्षीय निरोती लाल भाटी निवासी 11/133 त्रिलोकपुरी के रूप में हुई. उनकी पत्नी अपने दामाद जयपाल सिंह और तीन बच्चों के साथ रहती हैं. हादसे की जानकारी मृतक के परिवार को दी गई. जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक की पत्नी, बेटी और दामाद पहुंची. पीड़ित परिवार का रोरोकर बुरा हाल है. वहीं घटना स्थल पर मुआयना और फोटो के लिए क्राइम टीम को भी बुलाया गया. रोहिणी से एफएसएल टीम को भी महत्वपूर्ण सबूत उठाने के लिए बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:Fire in Ghaziabad: गाजियाबाद में आग का मचा तांडव, झुग्गियां जलकर खाक, एक बच्चा घायल

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग: पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में समाने आया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना प्रतीत होती है. आशंका है कि निरोती लाल झुग्गी में सो रहे थे और उसी दौरान शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जब तक उन्हें कुछ समझ आता, आग ने पूरी झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया. बहरहाल आगे की जांच चल रही है, जांच के बाद ही आग लगने की पूरी वजह सामने आ पाएगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Liquor Scam: ED ने सिसोदिया की 10 दिन की रिमांड मांगी, पहली बार CM केजरीवाल का लिया नाम

Last Updated : Mar 10, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details