नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद केअर्थला स्थित बैंक्वेट हॉल में शुक्रवार भयंकर आग लग गई, जिससे लाखों के नुकसान की खबर (Fierce fire in banquet hall of Ghaziabad) है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कोहरा है, वहीं आग लगने से उठने वाले धुएं ने क्षेत्र के लोगों के लिए भी समस्या पैदा की.
मामला यहां के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके का है, जहां लोगों ने बैंक्वेट हॉल से आग की लपटें उठते देखा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं. इस बीच, लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वहीं स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की. तभी फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर फिलहाल कूलिंग का काम किया जा रहा है. आग लगने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बैंक्वेट हॉल में रखा हुआ काफी सामान आग की चपेट में आ गया है और लाखों का नुकसान हुआ है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में अग्निशमन कर्मियों की मदद की.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के रेस्टोरेंट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने बुझाई आग