नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 के गेलेसो अपार्टमेंट के चौथी मंजिल के फ्लैट मैं भीषण आग लग गयी. आग लगने की वजह से घर में काम करने वाली नौकरानी घर के अंदर फंस गई. जिसे वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया. मौके पर दिल्ली पुलिस और फायर की टीम मौजूद है.
मयूर विहार: गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग - fierce fire Delhi
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार-1 इलाके के गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग आग बुझाने पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. घर में काम करने वाली नौकरानी घर के अंदर फंसी थी. उसे वक्त रहते निकाल लिया गया था.
![मयूर विहार: गलेक्सो अपार्टमेंट के चौथे माले पर लगी भीषण आग Mayur Vihar fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5790383-thumbnail-3x2-fire.jpg)
गलेक्सो अपार्टमेंट लगी भीषण आग
गलेक्सो अपार्टमेंट लगी भीषण आग
लाखों का सामान जल कर खाक
बताया जा रहा है कि घर का सामान पूरा जलकर खाक हो गया है. आग में लाखों का सामान जलने की जानकारी मिली है. फायर और कैट्स की टीम मौके पर मौजदू हैं. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर है.
सोसाइटी में मची अफरातफरी
आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. आग एसी(AC) की तरफ लगी हुई थी और आग देखते-देखते पूरे घर में लग गई. इलाके के लोगों ने आग देखर फायर विभाग और पुलिस को सूचना दी. जहां पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.