नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का तपमान बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में बस स्टैंड के पास रविवार सुबह भीषण आग लग गई. इसमें सड़क किनारे बनी आधा दर्जन से ज्यादा फल की दुकानें जलकर खाक हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
दमकल अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह तकरीबन 5:30 बजे कल्याणपुरी बस स्टैंड के पास फलों की दुकानों में आग लगने के सूचना मिली थी. इसके बाद चार फायर टेंडर की टीम को मौके पर भेजा गया. आग सड़क किनारे बनी आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग में आधा दर्जन से ज्यादा फलों की दुकानें जलकर खाक हो गई. आशंका है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.