नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण वहां पर अफरातफरी मच गई, जिसके बाद आग की सूचना फायर विभाग को दी गई. सूचना पाकर फायर विभाग मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक फूड कोर्ट में सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है.
दरअसल, सोमवार की देर रात ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी के फूड कोर्ट में अचानक से आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूसरी मंजिल तक जाने लगी. इसके कारण वहां पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना फायर विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग किस कारण से लगी इसका भी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.