नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में स्थित एक टेंट के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. अधिकतर लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं है. टेंट का गोदाम पूरी तरह से स्वाहा हो गया है.
जानकारी के मुताबिक एक घर में टेंट का गोदाम बनाया गया था. संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद अन्य गाड़ियां भी बुलाई गईं. आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की गई. स्थानीय लोगों ने भी बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश की. धुआं काफी ज्यादा निकल रहा था, जिसकी वजह से लोग परेशान हो गए. कई लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है, लेकिन दो महिलाओं को गंभीर हालत में वहां से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल का कहना है कि दोनों महिलाएं टेंट के गोदाम के ऊपरी हिस्से में थी, जो बाहर नहीं निकल पाई और उनकी मौत हो गई.