नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में बुधवार आधी रात आग लग गई. मेट्रो स्टेशन स्थित दुकान में आग लगने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची, जिसने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है कि आग एक दुकान में लगी थी, लेकिन धीरे-धीरे वह दूसरी दुकान तक भी पहुंच गई थी. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन का है, जहां के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फास्ट फूड की दुकान में आग लगने की सूचना रात 12:30 बजे दमकल को मिली. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर भेजी गई. इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की गई. पड़ोस की दुकान में भी आग पहुंच चुकी थी. लेकिन दमकल ने उस पर नियंत्रण पा लिया और पूरी तरह से आग को बुझाया. जिस समय आग लगी, उस समय दुकान में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि काफी सामान जलकर खाक हो गया. घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है. घटना में कोई घायल या हताहत नहीं है.