नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद जिले में लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र स्थित बिल्डिंग में देर रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई. बिजली के मीटर में लगे शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. सूचना प्राप्त होते ही तत्काल फायर टेंडर की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया.
चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया. सबसे पहले एक यूनिट ने मोटर फायर इंजन द्वारा पम्पिंग करके चार मंजिला इमारत के स्टिल्ट फ्लोर (भूतल) पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी आग को बुझाना शुरू किया. दूसरी टीम ने ऊपर के तीनों तलों पर बने कुल 12 फ्लैटों में (प्रत्येक तल पर चार फ्लैट) आग को काबू करने की कोशिश की. फायर सर्विस यूनिट के दो सदस्यों ने एक्स्टेंशन लैडर के सहारे ऊपरी मंजिल पर प्रवेश कर 12 में से 10 फ्लैटों को सर्च किया, जिनमें कोई भी शख्स फंसा नहीं मिला.
इस घटना में ऊपरी मंजिल में बने किसी भी तल के किसी भी फ्लैट में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है. पार्किंग में खड़े दो चार पहिया वाहन और लगभग नौ दोपहिया वाहन पूरी तरह से खाक हो गए. तकरीबन दो घंटे में टीमों ने आग पर काबू पाया.