आरएसएस और राष्ट्रीय लोक दल के समर्थक के बीच मारपीट नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं के बीच घमासान छिड़ गया है, जिसके बाद राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता थाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला मारपीट से जुड़ा है, जिसका वायरल वीडियो भी सामने आया है. आरएसएस की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. मगर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता कह रहे हैं कि जिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी गलती नहीं थी.
दरअसल, आरएसएस के पथ संचालन फेरी कार्यक्रम में आरोप है कि एक व्यक्ति जबरन दोपहिया वाहन लेकर घुस गया था और इस फेरी कार्यक्रम में मौजूद कुछ बच्चों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद आरोप है कि जब आरएसएस के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने अन्य लोगों को बुला लिया. बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसका वायरल वीडियो सामने आया है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का है. दरअसल आरएसएस की तरफ से एक पथ संचलन फेरी निकाली गई, जिसमें 8 से 14 वर्ष के बच्चे शामिल हुए. आरोप है कि उसमें एक व्यक्ति जबरदस्ती दोपहिया वाहन लेकर आ गया और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया. यही नहीं बच्चों पर भी दोपहिया वाहन चढ़ाने की कोशिश की. इसके बाद जब आरएसएस के लोगों ने विरोध किया तो उस व्यक्ति ने अन्य लोगों को बुला लिया.
आरोप है कि वह लोग आरएसएस के दो कार्यकर्ताओं को अपने साथ उठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट की. इस दौरान आरएसएस के कुछ लोग भी उस जगह पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में मारपीट होते हुए देखा जा रहा है. एक व्यक्ति को यहां पर जमकर पीटा जा रहा है, तो वह व्यक्ति भी मारपीट पर ही आमादा है. इसमें बीच बचाव कर रहे एक बुजुर्ग की भी पिटाई की गई. पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है. आरएसएस के लोगों का आरोप है कि जानबूझकर उनके कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश की गई.
वहीं, इस मामले में दूसरा पक्ष राष्ट्रीय लोक दल पार्टी का है, जिनके समर्थक कविनगर थाने पर एकत्रित हैं और हंगामा प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि मारपीट की शुरुआत पहले पक्ष की तरफ से की गई थी, लेकिन राष्ट्रीय लोकदल की शिकायत नहीं सुनी जा रही है, इसलिए वह थाना घेरे हुए हैं और जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक थाने पर ही बैठे रहेंगे. थाने पर भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की बातचीत सुनी गई है और फिलहाल कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिन्होंने कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न की थी.