नई दिल्ली/गाजियाबाद:फरवरी में कई प्रमुख व्रत त्योहार हैं. फरवरी की शुरुआत होते ही व्रत और त्योहारों का सिलसिला भी आरंभ हो जाएगा. (Festivals in February 2023) पहला व्रत जया एकादशी और भीष्म द्वादशी है, जो 1 फरवरी को पड़ रहा है. इसके अलावा इस महीने कई प्रमुख व्रत और त्योहार आएंगे. आइए बताते हैं कि प्रमुख व्रत-त्योहार और उनके महत्व.
1 फरवरी 2023 (बुधवार) - जया एकादशी और भीष्म द्वादशी: माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी (Jaya Ekadashi 2023) कहा जाता है. जया एकादशी 1 फरवरी (बुधवार) को मनाई जाएगी. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की उपासना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त जया एकादशी का व्रत रखता है, उस व्यक्ति पर भूत-प्रेत और पिशाचों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को भीष्म द्वादशी (Bheeshm Dwadshi) कहते हैं. इस साल 1 फरवरी (बुधवार) भीष्म द्वादशी का व्रत रखा जाएगा. भीष्म द्वादशी पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है. दरअसल एक फरवरी को एकादशी और द्वादशी दोनों तिथियां पड़ रही हैं, इसलिए इस दिन दोनों व्रतों का पालन किया जाएगा.
2 फरवरी 2023 (गुरुवार) - प्रदोष व्रत:प्रत्येक वर्ष में प्रदोष व्रत 24 बार आता है, जिसे भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सबसे उत्तम व्रत माना जाता है. माघ माह के शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी को पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष (Guru Pradosh Vrat 2023) व्रत कहते हैं, जिसे करने से भक्तों को आर्थिक उन्नति का फल मिलता है. पुराणों के अनुसार, भगवान शिव की आराधना से मनुष्य के सभी कष्ट दूर होते हैं और मृत्यु के बाद उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है.
5 फरवरी 2023 (रविवार) - माघ पूर्णिमा, गुरु रविदास जयंती, ललिता जयंती:माघ माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व है. माघ पूर्णीमा (Magh Purnima 2023) पर गंगा स्नान करने से पाप नष्ट हो जाने और पुण्यफल के प्राप्ति होने की मान्यता है. इस दिन दान करने से देवता प्रसन्न होते हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार, माघ पूर्णिमा पर देवता धरती पर आते हैं. इस दिन स्नान के बाद दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
9 फरवरी 2023 (गुरुवार)- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी:फाल्गुन माह की चतुर्थी तिथि द्विजप्रिय संकटी चतुर्थी (Dwijapriya Sankashti Chaturthi 2023) कहते हैं. संकष्टी चतुर्थी 9 फरवरी 2023 (गुरुवार) को है. द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी के दिन विधि-विधान से माता गौरी और भगवान गणेश की पूजा करने से सभी दुख दूर होकर सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. नियत दिन गणेश जी की पूजा, व्रत, कथा और आरती करके भोग लगाया जाता है.
12 फरवरी 2023 (रविवार)- यशोदा जयंती:फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी को यशोदा जयंती (Yashoda Jayanti 202) मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता है कि मैया यशोदा की पूजा-उपासना करने से साधक के जीवन में सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
13 फरवरी 2023 (सोमवार) - कुंभ संक्रांति, शबरी जयंती, कालाष्टमी:सूर्य देव जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं तो उसे संक्रांति कहते हैं, जिस राशि में सूर्य ग्रह प्रवेश करते हैं उसी राशि की संक्रांति होती है. 13 फरवरी (सोमवार) को कुंभ संक्रांति (Kumbh Sankranti 2023) है.