दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में महिला ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, तीन करोड़ की चरस बरामद - delhi ncr crime news

Female drug smuggler arrested: गाजियाबाद में पुलिस ने महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार कर करीब तीन करोड़ रुपये की चरस बरामद की है. साथ ही यह भी सामने आया है कि महिला का बेटा भी उसके साथ अपराध में शामिल था.

Female drug smuggler arrested
Female drug smuggler arrested

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:07 PM IST

डीसीपी विवेक कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली एनसीआर में मादक पदार्थ सप्लाई करने वाली एक महिला तस्कर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से काफी मात्रा में चरस बरामद की गई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. महिला करीब 17 साल से नशे के व्यापार में लिप्त है, जिसके निशाने पर युवा होते थे. आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राहकों को टारगेट करती थी.

डीसीपी विवेक कुमार ने बताया कि महिला को अशोक विहार, लोनी से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से करीब 10 किलो चरस बरामद की गई है. महिला का नाम सितारा है और वह पहले भी दिल्ली में एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में जेल जा चुकी है. फिलहाल उससे यह पता लगाया जा रहा है कि वह चरस कहां सप्लाई करती थी. उसके पास से कुछ लड़कों के कॉन्टैक्ट डिटेल मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि उसे यह मादक पदार्थ कहां से मिलता था.

इसके अलावा यह भी सामने आया है कि महिला का बेटा भी उसके साथ इस अपराध में शामिल था. आरोपियों के ठिकाने दिल्ली के नांगलोई और आसपास के इलाकों में है. वहीं मादक पदार्थ की सप्लाई महिला को बस से माध्यम से मिलती थी. मामले में नेपाल के रहने वाले युवक का भी नाम सामने आ रहा है. पुलिस अब उससे पूछताछ करने की भी तैयारी में है.

यह भी पढ़ें-Noida Crime: मुठभेड़ के बाद 50 हजार का इनामी दुर्दांत बदमाश आया एसटीएफ के हाथ

यह भी पढ़ें-Crime in Delhi: 65 मामलों में शामिल वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 13 साल पुराने मामले

ABOUT THE AUTHOR

...view details