नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित होलीडे इन होटल में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध हालात में लाश मिली है. महिला डॉक्टर का शव शनिवार देर शाम होटल के एक कमरे में पंखे से झूलता हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक डॉक्टर की पहचान 28 वर्षीय आशना के तौर पर हुई है. वह दिल्ली के जंगपुरा इलाके की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को शनिवार शाम होटल से जानकारी मिली कि होलीडे इन होटल के एक कमरे में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
इसकी सूचना मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जांच के लिए क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया और मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला डॉक्टर ने सुसाइड की है या उसकी हत्या की गई है. पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.