दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला अधिवक्ता गिरफ्तार, लिफ्ट में की थी पिटाई - Female advocate assaulted domestic helper

नोएडा में घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला अधिवक्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर (Female advocate arrested in Noida) लिया है. आरोपी को पुलिस ने तब गिरफ्तार किया, जब वह बुधवार देर रात अपने फ्लैट पर किसी काम से आई थी.

Female advocate arrested in Noida
Female advocate arrested in Noida

By

Published : Dec 29, 2022, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना फेज तीन क्षेत्र स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी में घरेलू सहायिका को बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी महिला अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया (Female advocate arrested in Noida) गया है. इससे पहले महिला की तलाश में कोतवाली पुलिस की दो टीमें नोएडा सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दे रही थीं. बुधवार देर रात जब आरोपी महिला शैफाली, किसी काम से अपने फ्लैट पर आई, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वहीं बुधवार को मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया है कि घरेलू सहायिका के शरीर पर नौ जगह चोट के निशान हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि पूर्व में भी खुद को अधिवक्ता बताने वाली महिला घरेलू सहायिका से मारपीट कर चुकी है, और उसे डरा धमकाकर घर का काम कराती थी. बुधवार को थाना पुलिस की टीमें जब महिला के फ्लैट पर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ मिला. इसके बाद सोसायटी के साथ ही आसपास के क्षेत्र में लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को कोतवाली पुलिस की टीम ने खंगाला. यहां से मिले इनपुट के आधार पर पुलिस की दो टीमें लगातार सोसायटी में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रख रही थी.

इसी कड़ी में महिला के देर रात सोसायटी स्थित अपने फ्लैट पर पहुंचने पर उसे दबोच लिया गया. मेडिकल रिपोर्ट और पीड़िता के बयान के आधार पर इस मामले में पुलिस, एससी-एसटी एक्ट लगाने की भी तैयारी में है. इससे जुड़ी सारी जानकारी को इकट्ठा किया जा रहा है. पुलिस इसके लिए कानूनी सलाह भी ले रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कई अन्य धाराओं की बढ़ोत्तरी की जाएगी.

इस बारे में सेंट्रल जोन के एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि फरार आरोपी शैफाली वर्मा की तलाश में दो टीमें लगातार दबिश दे रही थीं और देर रात उसे दबोचा गया. जिस सिक्योरिटी गार्ड ने घटना का वीडियो बनाया उसे नौकरी से बाहर निकालने की बात कही जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि घरेलू सहायिका अनीता के शरीर पर चोट के जो निशान मिले हैं, वह एक या दो दिन ही पुराने हैं. पुलिस ने युवती का एक्सरे भी कराया है कि उसे कहां-कहां फ्रैक्चर हुआ है. पुलिस ने शैफाली के फ्लैट के आसपास रहने वाले लोगों के साथ ही सिक्योरिटी गार्ड और मेनटेनेंस के लोगों से भी बात की थी. अब पुलिस अन्य सबूत जुटाने में लगी हुई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल

पिता की शिकायत पर हुई कार्रवाई:जनपद मथुरा के पदम सिंह ने फेज तीन थाना पुलिस को सोमवार को शिकायत दी थी कि उनकी 20 वर्षीय बेटी अनीता सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी की शैफाली वर्मा के फ्लैट पर अनुबंध के तहत काम करती थी. छह महीने का अनुबंध 31 अक्टूबर को पूरा हो गया था इसके बाद भी शैफाली बंधक बनाकर अनीता से काम करवाती थी और उससे मारपीट करती थी. दो दिन पहले पिटाई होने के बाद अनीता लिफ्ट से भागने लगी तो शैफाली ने वहां भी उसके साथ मारपीट की और धमकी दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच में सामने आया है कि मालकिन ने सोसायटी के ऐप पर घरेलू सहायिका का नाम दर्ज नहीं कराया था. वहीं पीड़िता के पिता का आरोप है कि रस्सी से सहारे उसकी बेटी एक दिन नीचे पहुंच गई थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक लिया. इसके बाद मालकिन ने उसकी पिटाई कर दी थी. साथ ही मिठाई सहित कोई भी सामान बिना पूछे खाने पर अनीता को प्रताड़ित किया जाता था.

यह भी पढ़ें-अमर कॉलोनी थाने में हुई मारपीट में एसएचओ लाइन हाजिर, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details