दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Stray Dog Attack: कुत्तों के आतंक से सहमे गाजियाबाद के बच्चे, कहा- हम कुत्तों का खाना नहीं हैं - हाई राइज सोसाइटीज में आवारा कुत्तों का आतंक

गाजियाबाद के गुलमोहर गार्डन सोसायटी के बच्चों ने परिसर में पैदल मार्च निकाला. शनिवार को सोसाइटी के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. पिछले हफ्ते भी एक बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. कुत्तों की समस्या से निजात पाने के लिए अब बच्चों ने मोर्चा संभाल लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 4, 2023, 11:52 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 1:35 PM IST

कुत्तों के बढ़ते आतंक के खिलाफ बच्चों का प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के गुलमोहर गार्डन सोसायटी के बच्चों ने कुत्तों के बढ़ते हमलों को देखते हुए परिसर में पैदल मार्च निकाला. सभी बच्चे पशु अधिकार, मानव अधिकार से उपर कैसे, बच्चे भीतर और कुत्ते घूमते कैसे, जैसे नारे लिखकर प्रदर्शन कर रहे थे. शनिवार को सोसाइटी के एक बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था. पिछले हफ्ते भी एक बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. कुत्तों की समस्या से निजात पाने के लिए अब बच्चों ने मोर्चा संभाल लिया है. सोसाइटी निवासी बच्चों का कहना है कि कुत्तों का खौफ इतना है कि उन्हें घर से निकलते हुए डर लगता है.

पीछे दौड़ते हैं आवारा कुत्ते:गुलमोहर गार्डन में रहने वाली साक्षी पटनायक का कहना है कि वह अपने बच्चों को लेकर स्केटिंग क्लास से वापस लौट रही थी. तभी रास्ते में कई आवारा कुत्ते बैठे हुए थे. जब बच्चे रास्ते से निकले तो उनपर कुत्तों ने हमला कर दिया. साथ हीं उनका कहना है कि सोसाइटी में फीडिंग पॉइंट मौजूद है लेकिन फिर भी लोग फीडिंग पॉइंट्स में डॉग्स को फीड नहीं कराते हैं. वह आसपास कहीं भी कुत्तों को खाना डाल देते हैं.

बाहर निकलने से डर लगता है:सात साल की मासूम कषिका अग्रवाल का कहना है कि वो अब खेलने पार्क नहीं जा पाती है. पर्क का आस-पास कुत्ते रहते हैं. कुत्तों से डर लगता है. वहीं आठ साल के हैंकी गुप्ता ने बताया कि हाल ही में वे पार्क से गुजर रहे थे तभी उनके पीछे 8 से 10 कुत्ते पड़ गए. और उन्होंने हमला कर घायल कर दिया था. आस-पास के लोगों ने उनकी जान बचाई.

आवारा कुत्तों से सहमे बच्चे:गुलमोहर गार्डन अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक पांडे के मुताबिक अबतक सोसाइटी में दर्जन भर से अधिक बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों को भी घर से बाहर निकलने में डर लगता है. बच्चे पार्क जाने से डरते हैं और बाहर निकलने से परहेज करते हैं. इस बारे में नगर निगम में भी कई बार शिकायत की जा चुकी है. बैठक की भी हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है. जिससे नाराज सोसाइटी के बच्चों ने प्रदर्शन किया.

25 हजार लोगों को किया जख्मी:जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद में रोजाना करीब 150 से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं. जनवरी से लेकर अब तक 25,000 से अधिक लोगों ने कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है. कुत्तों के काटने से लोगों में खौफ बना हुआ है. दूसरी ओर नगर निगम आवारा कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात दिलाने में नाकाम दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इस साल 24 अगस्त तक 25, 110 लोगों ने कुत्तों के काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई.

इन इलाके में आतंक:गाजियाबाद के विजयनगर, लालकुआं, इंदिरापुरम, राजनगर एक्सटेंशन, गोविंदपुरम, नंदग्राम, सेवानगर, शिब्बनपुरा, सेवानगर, क्रासिंग रिपब्लिक, वसुंधरा, अर्थला, संजयनगर, कैला भट्टा, पीले क्वार्टर, लोहिया नगर, राजनगर, शास्त्रीनगर और मोरटा में कुत्तों का सबसे ज्यादा आतंक है. इन इलाकों में रोजाना किसी न किसी को कुत्ते काट रहे हैं.

हाई राइज सोसाइटीज में आवारा कुत्तों का आतंक:फ्लैट ओनर्स फेडरेशन गजियाबाद के अध्यक्ष कर्नल तेजेंदर पाल त्यागी के मुताबिक गाज़ियाबाद की 250 से अधिक हाई राइज गेटेड सोसाइटीज पिछले कई सालों से आवारा कुत्तो से परेशान हैं. जो सोसाइटी के कॉमन एरिया में हमेशा वहां के बच्चें, बुजुर्गो और महिलाओं को आये दिन अपना शिकार बना रहें हैं. आवारा कुत्तो का इतना आतंक बढ़ गया है कि सोसाइटी निवासियों ने खासकर बच्चों एवं बुजुर्गो ने अपने फ्लैट से निकलना कम कर दिया है. इस विषय में अपने अपने स्तर से सभी सम्बंधित विभागों को समय समय पर अवगत कराया गया.

25 हजार लोगों को किया जख्मी

ये भी पढे़ंः

  1. गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक... रोजाना 150 लोगों का शिकार
  2. Delhi Dog Attack: सैनिक फार्म इलाके में लाल कुत्ते का आतंक, कई लोगों को काटा, पुलिस और MCD बेखबर
Last Updated : Sep 4, 2023, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details