दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Murder: बेटे के बर्थडे पार्टी में पिता ने की थी युवती की हत्या, दो महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार - Ghaziabad police

गाजियाबाद में बेटे के बर्थडे पार्टी में 21 जून को पिता ने एक युवती की हत्या कर दी थी. अब इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पिता ने की थी युवती की हत्या
पिता ने की थी युवती की हत्या

By

Published : Jun 22, 2023, 9:13 PM IST

पिता ने की थी युवती की हत्या

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद मेंबेटे की जन्मदिन पार्टी में पिता ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक युवती को मौत के घाट उतार दिया. मामला चौंकाने वाला है. मामले में कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 महिलाएं और एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है.

डीजे की आवाज में दब गई चीख पुकार: मामला गाजियाबाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ विहार इलाके का है. 21 जून को इलाके के एक घर में एक युवती की लाश मिली. युवती को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा गया था. लाश का पोस्टमार्टम किया गया तो पता चला कि काफी बेरहमी से उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने मामले में गुरुवार को 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

वारदात का मुख्य आरोपी रमेश है. रमेश के घर में ही युवती की हत्या की गई थी. हैरत की बात यह है कि जिस दिन हत्या हुई थी. ठीक उसी दिन रमेश के बेटे का बर्थडे सेलिब्रेशन घर में चल रहा था. इसके लिए बकायदा डीजे भी चलाया गया था. इसी डीजे की आवाज में युवती को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया.

यह है पूरा मामला: आरोपी रमेश ने बेटे की बर्थडे पार्टी में मेहमानों को बुलाया था. उसी पार्टी में मृतक युवती और उसकी बहन भी आई थी. इस बीच रमेश की पत्नी अपने कमरे में गई, जहां पर लॉकर खुला हुआ था और उसमें से कुछ सामान गायब था. गुस्से में रमेश की पत्नी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. शक होने पर उस युवती को पकड़कर कमरे में लाया गया और उसे पीटना शुरू कर दिया. रमेश और उसकी पत्नी के अलावा घर में मौजूद कुछ अन्य लोगों ने युवती को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. वह चिल्लाती रही लेकिन उसकी आवाज डीजे की आवाज के पीछे दब गई. पुलिस अब रमेश से आगे की पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें:Woman commits suicide: 200 रुपए देने से पति ने किया इनकार, तो पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

लाश को ठिकाने लगाने की साजिश:रमेश की पत्नी मृतक युवती की बहन को अपनी बहन मानती थी. इस रिश्ते से देखा जाए तो आरोपी उस लड़की का जीजा होता है. इसके बाद आरोपी और उसकी पत्नी ने लाश को ठिकाना लगाने का साजिश रचा. लेकिन पड़ोसियों को शक हो गया और पुलिस को बुला लिया. फिर लाश घर से बरामद होने के बाद मामला प्रकाश में आ गया. इस हत्या को जिसने भी सुना है वह परेशान है. वहीं युवती के परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें:Woman Murder Case: प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मंडावली में की गई थी बुजुर्ग महिला की हत्या, 4 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details