दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजीपुर बॉर्डर: कंधे पर हल लेकर दिल्ली पहुंचे थे किसान - किसानों ने किया दिल्ली कूच

ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए गाजीपुर बॉर्डर से किसानों ने दिल्ली की ओर पैदल कूच किया था. ये किसान अपने कंधों पर हल रखकर जा रहे थे. इनका कहना है कि ये समस्या का हल निकालकर ही वापस लौटेंगे.

Farmers came out with a plow on their shoulder
कंधे पर हल लेकर निकले किसान

By

Published : Jan 26, 2021, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च लेकर निकले किसानों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे भी किसान शामिल थे जिन्होंने पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच किया था. पैदल जा रहे किसान कंधे पर सांकेतिक रूप से हल लेकर कर पहुंचे थे.

कंधे पर हल लेकर निकले किसान


सरकार को वापस लेने होंगे कानून
हल लेकर कर पहुंचे किसानों ने ईटीवी भारत को बताया कि वह हल लेकर दिल्ली आए हैं ताकि हल निकाला जा सके. किसानों ने कहा कि कृषि सुधार कानून काले कानून हैं. इसे केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए. वह लोग दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि वह काला कानून को वापस ले.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस की किसानों से अपील- हिंसा का मार्ग न अपनाएं

किसानों काकहना है कि कृषि सुधार के लिए लाए गए तीनों कानून को वापस लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. सरकार कोई से वापस लेना पड़ेगा.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आज किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला है. इस मार्च में कई जगह किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details