नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च लेकर निकले किसानों में सैकड़ों की संख्या में ऐसे भी किसान शामिल थे जिन्होंने पैदल ही दिल्ली की तरफ कूच किया था. पैदल जा रहे किसान कंधे पर सांकेतिक रूप से हल लेकर कर पहुंचे थे.
सरकार को वापस लेने होंगे कानून
हल लेकर कर पहुंचे किसानों ने ईटीवी भारत को बताया कि वह हल लेकर दिल्ली आए हैं ताकि हल निकाला जा सके. किसानों ने कहा कि कृषि सुधार कानून काले कानून हैं. इसे केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए. वह लोग दिल्ली में संसद का घेराव करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करेंगे कि वह काला कानून को वापस ले.