नई दिल्ली/नोएडा:अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद के पदाधिकारी और भारी संख्या में किसान सोमवार को नोएडा के सेक्टर 24 स्थित एनटीपीसी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे. किसानों का कहना है कि जब तक एनटीपीसी द्वारा उनकी तरफ से किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा. वहीं धरने को देखते हुए एनटीपीसी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
यह भी पढ़ें-भोजपुरी को आठवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर किया प्रदर्शन
किसानों का कहना है कि एनटीपीसी ने किसानों की जमीन लेते समय जो वादा किया, वह आज तक पूरा नहीं किया है. 22 सौ लोगों को रोजगार देना था पर खाना पूर्ति करके छोड़ दिया गया है. जिसको लेकर किसानों में आक्रोश है. उनका कहना है कि आज हम अपनी मांगों को एनटीपीसी के समक्ष रखने आए हैं. जब हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम यहां से हटने वाले नहीं है.
एनटीपीसी पर किसानों के धरने के बारे में किसान नेता उदल यादव ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा हर परिवार के बेरोजगार युवक को नौकरी देने, प्रदूषण से हो रही लोगों की परेशानी को दूर करने और 22 गांव के लोगों को एक समान मुआवजा देने का वादा किया गया था. साथ ही स्कूल, अस्पताल, खेल ग्राउंड बनवाने की बात कही गई थी.
इसके साथ ही कुल 22 सौ बेरोजगारों को एनटीपीसी की तरफ से रोजगार दिया जाना था. जबकि अब तक खाना पूर्ति करते हुए महज 182 लोगों को रोजगार दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन वार्ता करने के लिए नहीं बल्कि अपनी मांगें पूरी कराने के लिए किया जा रहा है. जब तक एनटीपीसी हमारी मांगें नहीं मान लेता, तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें-रेलवे में स्टेशन मास्टर का नियुक्ति पत्र ले चुके युवाओं का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कहा- एक साल से नियुक्ति का कर रहे इंतजार