दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में किसानों ने एनपीसीएल के दफ्तर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा में बिजली कंपनी एनपीसीएल के कार्यालय पर किसान यूनियन अंबावता के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और दफ्तर में ताला जड़ दिया. इसके साथ ही अपनी मांगें पूरी करने के लिए 15 दिन का समय दिया.

noida news
किसानों ने एनपीसीएल के दफ्तर जड़ा ताला

By

Published : Sep 10, 2022, 7:23 PM IST

गौतमबुद्ध नगर(ग्रेटर नोएडा) : बिजली कंपनी एनपीसीएल (Power company NPCL) के दफ्तर पर किसान यूनियन के कार्यकताओं ने बिजली कटौती, अवैध वसूली व फर्जी मुकदमे दर्ज कराने सहित अन्य आरोप लगाते हुए प्रदर्शन (protest at NPCL's office in Greater Noida) किया. अधिकारियों को सुधार करने के लिए 15 दिन का समय दिया. इसके साथ ही अपनी मांगें रखीं और कहा कि यदि तय समय में किसानों की मांगें पूरा नहीं की गईं तो मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

किसानों ने एनपीसीएल के ऑफिस में की तालाबंदी : किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों किसान इकट्ठा होकर एनपीसीएल के दफ्तर पर पहुंचे. वहां किसानों ने एनपीसीएल के दफ्तर पर तालाबंदी कर दी और उसके बाद किसान धरने पर बैठे गए. गुस्साए किसानों ने जैसे ही अनिश्चितकालीन धरने के लिए टेंट गाना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन और एनपीसीएल के अधिकारी हरकत में आए. जिसके बाद धरना स्थल पर एनपीसीएल के उपाध्यक्ष सारनाथ गांगुली, एसीपी महेंद्र सिंह व नॉलेज पार्क कोतवाल विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को सुना. किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर एनपीसीएल के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर गजब प्रधान राजेंद्र नागर प्रधान,बालकिशन प्रधान, रविंद्र प्रधान, ओमवीर बीडीसी, ओमकार भाटी, मनोज भगत जी, अशोक भाटी, लीला नागर, सतीश बीडीसी, राजकुमार, नीरज भड़ाना, तेजपाल नागर, सतवीर नागर रूपबास, रफीक कुरैशी, प्रवीण भाटी, नरेंद्र भाटी, शुभम चेची, मोहित भाटी, संदीप चंदेला और मनीष नागर सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किसानों ने एनपीसीएल के दफ्तर जड़ा ताला

अधिकारियों ने मांगें जल्द पूरी करने का दिया आश्ववासन :एनपीसीएल के अधिकारियों ने किसानों की मांगों का ज्ञापन लेकर कहा कि अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर गांवो में जाकर कैंम्प लगाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. इसके साथ ही किसानों पर फर्जी मामले दर्ज नहीं किए जाएंगे. अवैध वसूली के मामले में जांच कराई जाएगी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. किसानों की मांगों को सुनने के बाद उनका जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा: किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने किया चक्का जाम

तय समय में मांगे पूरी नहीं हुईं तो होगा आंदोलन :संगठन के डा. विकास प्रधान ने बताया कि एनपीसीएल के अधिकारियों की ओर से बिजली चोरी और बिल से संबंधित मामलों पर कमेटी बनाने का आश्वासन दिया गया है. गुस्साए किसानों ने एनपीसीएल के जीएम को हटाने की भी मांग की व समस्याओं के समाधान के लिए एनपीसीएल के उपाध्यक्ष को 15 दिन का समय दिया है. किसानों ने कहा कि अगर निश्चित समय में सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो भारतीय किसान यूनियन अंबावता एनपीसीएल के सभी दफ्तरों पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें :- ग्रेटर नोएडाः एसआईटी रिपोर्ट के खिलाफ किसानों का प्राधिकरण पर धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details