नई दिल्ली: मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसान तकरीबन डेढ़ महीने से जनपद गाजियाबाद की मोदीनगर तहसील में धरने पर बैठे हुए हैं. इतने दिन बीत जाने के बावजूद सुनवाई ना होने से नाराज किसानों ने आज तहसील में तालाबंदी की घोषणा की थी. जिसको प्रशासन से हुई वार्ता के बाद फिलहाल टाल दिया गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने किसान नेता बबली गुर्जर से बातचीत की.
ईटीवी भारत को धरने का प्रतिनिधित्व कर रहे किसान नेता बबली गुर्जर ने बताया कि एक समान मुआवजे की मांग को लेकर बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात हुई थी. जहां पर मुख्यमंत्री ने उनको मेरठ मंडल की कमिश्नर से जांच रिपोर्ट मंगाने के बाद उनकी मांगों पर विचार करने के लिए कहा गया था.