नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठे भारतीय किसान परिषद के नेताओं ने स्थानीय विधायक पंकज सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान परिषद के नेता मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनने आए विधायक पंकज सिंह ने किसानों से 15 दिन का समय मांगा और तय समय में समस्या को समाप्त करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्याएं समाप्त नहीं होंगी तो वो खुद किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे.
मांगों को पूरा करने का आश्वासन: नोएडा प्राधिकरण के गेट पर कई सप्ताह से धरना दे रहे किसान परिषद के अध्यक्ष खलीफा सुखबीर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के सेक्टर 26 स्थित कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही. प्रदर्शन और घेराव के बीच नोएडा विधायक पंकज सिंह किसानों से मिले और उन्होंने कहा कि उनकी जो 15 सूत्री मांगें हैं, उसमें प्राधिकरण का क्या रुख है, इसकी रिपोर्ट व अगले 15 दिन में उनके समक्ष रखेंगे.
उनकी समस्या का अगर समाधान नहीं होता है तो वो इस मामले को लेकर वह लखनऊ में शासन स्तर पर वार्ता करेंगे. उन्होंने इस दौरान यूपी के औद्योगिक विकास आयुक्त को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास आयुक्त उन्हें लगातार इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं, जो ठीक बात नहीं है. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में अगर किसानों की समस्या नहीं समाप्त होती तो, वह खुद 4 सितंबर को उनके साथ धरने पर बैठ जाएंगे.