दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने किया विधायक के आवास पर प्रदर्शन, 15 दिनों के भीतर मांगें पूरी होने का आश्वासन

नोएडा प्राधिकरण में अपनी मांगों को लेकर बैठे भारतीय किसान परिषद के नेताओं ने विधायक के यहां धरना दिया. विधायक ने किसानों को उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान परिषद के नेता मौजूद थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 8:40 PM IST

किसानों की समस्या के बारे में बात करते स्थानीय विधायक

नई दिल्ली /नोएडा: नोएडा प्राधिकरण पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठे भारतीय किसान परिषद के नेताओं ने स्थानीय विधायक पंकज सिंह के आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में किसान परिषद के नेता मौजूद थे. प्रदर्शनकारियों की समस्या सुनने आए विधायक पंकज सिंह ने किसानों से 15 दिन का समय मांगा और तय समय में समस्या को समाप्त करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर समस्याएं समाप्त नहीं होंगी तो वो खुद किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे.

मांगों को पूरा करने का आश्वासन: नोएडा प्राधिकरण के गेट पर कई सप्ताह से धरना दे रहे किसान परिषद के अध्यक्ष खलीफा सुखबीर के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह के सेक्टर 26 स्थित कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल रही. प्रदर्शन और घेराव के बीच नोएडा विधायक पंकज सिंह किसानों से मिले और उन्होंने कहा कि उनकी जो 15 सूत्री मांगें हैं, उसमें प्राधिकरण का क्या रुख है, इसकी रिपोर्ट व अगले 15 दिन में उनके समक्ष रखेंगे.

उनकी समस्या का अगर समाधान नहीं होता है तो वो इस मामले को लेकर वह लखनऊ में शासन स्तर पर वार्ता करेंगे. उन्होंने इस दौरान यूपी के औद्योगिक विकास आयुक्त को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास आयुक्त उन्हें लगातार इस मुद्दे पर गुमराह कर रहे हैं, जो ठीक बात नहीं है. उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों में अगर किसानों की समस्या नहीं समाप्त होती तो, वह खुद 4 सितंबर को उनके साथ धरने पर बैठ जाएंगे.

ये भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा में रजिस्ट्री और पजेशन की मांग को लेकर घर खरीदारों ने किया प्रदर्शन

विपक्ष पर साधा निशाना: नोएडा विधायक पंकज सिंह ने कहा कि किसानों से वार्ता की गई है और उनकी समस्याओं को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया गया है. शासन से लेकर नोएडा प्राधिकरण तक जिस स्तर से किसानों की समस्याएं दूर हो सकती हैं, उसे जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा. किसानों की जो भी जायज मांगे हैं, उसे पूरा करने में मेरे द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसान पूरी तरीके से संतुष्ट हुए हैं और उनके द्वारा के बाद अपने घरों को चले गए हैं. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने किसानों को लूटने का काम किया है, जिसके चलते आज किसानों को अपनी मांगों के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:हाल-ए-विकासपुरी: नहीं सुधरी पांच सालों से विकासपुरी की हालत, जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details