दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर मार्च: अक्षरधाम मंदिर के पास कई ट्रकों में तोड़फोड़, लाठी-डंडों से तोड़े शीशे

ट्रैक्टर मार्च के दौरान किसानों और पुलिस के बीच कई जगहों पर हिंसक झड़प हुई. इसी बीच पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास कई ट्रकों में तोड़फोड़ की गई है.

farmers broke trucks and broke glass with sticks at akshardham mandir
उपद्रवियों ने की कई ट्रकों में तोड़फोड़

By

Published : Jan 26, 2021, 5:30 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास हुई किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प में कई ट्रकों में तोड़फोड़ की गई है. किसानों ने कई ट्रकों के शीशे तोड़े साथ ही ट्रैक्टर से टक्कर मारकर भी ट्रकों में तोड़फोड़ की है.

उपद्रवियों ने की कई ट्रकों में तोड़फोड़.

आपको बता दें कि गाजीपुर में बैठे किसानों को दिल्ली में जाने से रोकने के लिए एनएच-9 पर अक्षरधाम के पास बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही किसानों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने कई ट्रक और कंटेनर को भी वहां पर खड़ा किया था, ताकि किसान आगे नहीं जा सके, लेकिन किसानों ने एक नहीं सुनी. ट्रैक्टर से ट्रकों में धक्का मार मार कर उन्हें साइड कर दिया, साथ ही वहां खड़ी ट्रको का लाठी-डंडों से शीशा भी तोड़ दिया .

ये भी पढ़ें:-नांगलोई: उग्र किसानों को काबू करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, 5 जवान घायल

गौरतलब है कि कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों ने आज दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकाला है. इस मार्च के दौरान कई जगह पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details