नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. गुरुवार को किसानों ने एनएच 24 पर भी प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया, वहीं एंबुलेंस को बैरिकेडिंग खोलकर रास्ता दिया. किसान यहां आंदोलन के साथ, आपातकालीन स्थिति में गुजरने वाले लोगों को जाने की अनुमति भी दे रहे हैं.
गाजीपुर बॉर्डरः किसानों ने बैरिकेडिंग हटा एंबुलेंस को जाने की दी इजाजत - गाजीपुर बॉर्डर किसान प्रदर्शन
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बैरिकेडिंग खोल कर एंबुलेंस को जाने की इजाजत दी. प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि आंदोलन मकसद हक मांगना है.
किसानों ने बैरिकेडिंग हटा एंबुलेंस को जाने की दी इजाजत
बता दें कि दिल्ली सटे बॉर्डरों पर किसानों की तादाद बढ़ती जा रही है. वहीं एंबुलेंस को रास्ता देने को लेकर किसानों ने कहा कि हमारा मकसद हक मांगना है, ना कि लोगों को दुख पहुंचाना. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान कानून को लेकर देशभर के किसानों में रोष है.