दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राहुल सिंह हत्याकांड: हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरे परिजन - बीजेपी नेता राहुल सिंह की हत्या

दिल्ली के मंडावाली में नगर निगम के पूर्व पार्षद प्रत्याशी राहुल सिंह की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं राहुल सिंह की हत्या का विरोध करते हुए शुक्रवार को उनके परिजनों ने पूर्वी दिल्ली डीसीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

family of murdered bjp leader rahul singh protested to arrest killers
बीजेपी नेता राहुल सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 12, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े 3 जून को बीजेपी नेता राहुल सिंह उर्फ भुरू सिंह की हत्या कर दी गई थी. आज इस हत्या का विरोध जताते हुए परिजनों ने पूर्वी दिल्ली डीसीपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है.

राहुल सिंह हत्याकांड

8 महीने पहले भी हुआ था हमला

राहुल सिंह के परिजनों का कहना है कि राहुल सिंह पर 8 महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. उस हमले में वह बच गए थे. पुलिस ने हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस अगर हमले में शामिल सभी बदमाशों को पकड़ लेती तो शायद राहुल सिंह आज जिंदा होते. परिजनों का कहना है कि हत्या के 9 दिन हो जाने के बावजूद भी पुलिस एक भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. आपको बता दें कि 3 जून को सुबह बदमाशों ने राहुल सिंह की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह डीडीए पार्क में मॉर्निंग वॉक पर गए थे.

2017 में हारे थे चुनाव

साल 2017 में हुए नगर निगम चुनाव में राहुल सिंह ने विनोद नगर वार्ड से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने की वजह से भाजपा ने राहुल सिंह को समर्थन दिया था. लेकिन राहुल सिंह आम आदमी पार्टी के उमीदवार गीता रावत से चुनाव हार गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details