दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बेटा और बेटी की हत्या की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांग रहा था डांस टीचर, साथी सहित गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र में खुद को गैंगस्टर बताकर एक व्यवसायी परिवार से 30 लाख की रंगदारी मांगी गई. रुपये नहीं देने पर बेटा और बेटी की 24 घंटे के अंदर हत्या कर देने की धमकी (threatening to kill son and daughter) दी गई. घबराए व्यवसायी ने पुलिस थाने में शिकायत की. पुलिस की जांच में पता चला कि खुद को गैंगस्टर बताने वाला उस फेमिली का डांस टीचर (Family dance teacher) था. पुलिस ने उसे एक साथी सहित गिरफ्तार कर लिया है.

फेमिली डांस टीचर, साथी सहित गिरफ्तार
फेमिली डांस टीचर, साथी सहित गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2022, 1:33 PM IST

नई दिल्ली :शाहदरा जिला के आनंद विहार थाना क्षेत्र के दयानंद विहार में रहने वाले एक कारोबारी परिवार से बेटे और बेटी की हत्या की धमकी देकर 30 लाख की रंगदारी मांगी गई. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जब आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पीड़ित परिवार हैरान रह गया. पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में इलाके के कोरियोग्राफर विष्णु मिश्रा और एक साथी दुर्गा दत्त सिंह गिरफ्तार किया है (arrested along with partner) . पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी रिकवर कर लिए. आरोपी डांस टीचर 10 साल से फैमिली को जानता था. वह पूर्वी दिल्ली के पॉश कॉलोनी में टीचर के रूप में मशहूर था, उसकी शादी-पार्टियों में काफी डिमांड थी, वह डांस क्लासेस भी लेता था.


वाट्सऐप मैसेज भेजा और फिर गैंगस्टर बनकर किया कॉल :स्पेशल सीपी (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि 20 दिसंबर की सुबह दयानंद विहार में रहने वाले एक शख्स के फोन पर वॉट्सऐप मैसेज आया. मैसेज में बेटा और बेटी की क्रॉस लगी फोटो भेजी गई थी. कुछ देर बार कॉल आई, जिसमें कॉलर ने फैमिली की पूरी डिटेल बताई गई.उसने खुद को कुख्यात गैंगस्टर बताया. इससे वो घबरा गए और कॉल को काट दिया. दस मिनट बाद फिर से दोनों बच्चों की क्रॉस की गई फोटो उसकी पत्नी को भी भेजी गई.

ये भी पढ़ें :-आईएसआई की बुरी नजर दक्षिण भारत पर, तमिलनाडु में LTTE को पुनर्जीवित करने की कोशिश


24 घंटे के भीतर दोनों बच्चों को मार डालने की दी धमकी:आरोपी ने एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था- फोन उठाओ मेरा, नहीं तो तेरे दोनों बच्चों को 24 घंटे के भीतर मार दूंगा. ये तेरे पति को भी भेजा था... मैं गैंगस्टर हूं. पति को फोन उठाने को बोल. पत्नी ने पति को तुरंत मैसेज की जानकारी दी. पति ने दोस्त के फोन से अनजान आरोपी को कॉल किया. आरोपी ने पिक नहीं किया, लेकिन पीड़ित को कॉल कर कहने लगा कि दोनों बच्चों के लिए 15-15 लाख रुपये नहीं दिए तो अगले दिन सुबह 11 बजे तक उनकी हत्या कर देगा. कहने लगा कि जल्द ही दो बैंक अकाउंट नंबर भेजेगा.

पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर डीसीपी रोहित मीणा की निगरानी में इंस्पेक्टर के.के शर्मा और अरुण सिंधू की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-तुनिशा शर्मा की मौत का मामला: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में अभिनेता शीजान खान गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details